लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र

बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :200
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2714
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें. केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. फिलिप्स वक्र के अनुसार बेरोजगारी दर 5.5 के बाद -
(a) मौद्रिक मजदूरी गिरती है, किन्तु धनात्मक होती है
(b) मौद्रिक मजदूरी शून्य हो जाती है
(c) मौद्रिक मजदूरी गिरती है और ऋणात्मक होती है
(d) इपर्युक्त सभी स्थितियाँ संभव
2. फिलिप्स वक्र सम्बन्ध बताता है
(a) स्फीतिक दर व बेरोजगारी दर में
(b) अवस्फीति दर व रोजगार वृद्धि दर में
(c) कीमत वृद्धि व मजदूरी वृद्धि में
(d) इपर्युक्त में से कोई नहीं
3. फिलिप्स के अनुसार बेरोजगारी अधिक होने पर -
(a) मौद्रिक मजदूरी गिरती है.
(b) वास्तविक मजदूरी गिरती है
(c) मौद्रिक मजदूरी बढ़ती है
(d) वास्तविक मजदूरी बढ़ती हैं
4. फिलिप्स वक्र को विकुंचित आकार के वक्र के रूप में किस अर्थशास्त्री ने प्रस्तुत किया -
(a) पेचमैन
(b) फ्रीडमैन
(c) टॉबिन
(d) सोलो
5. फिलिप्स वक्र को सैम्युलसन तथा सोलो ने अमरीका सन्दर्भ में व्युत्पन्न किया है। इनके मतानुसार कीमत स्थिरता बनाये रखने के लिए श्रम की इत्पादकता का प्रतिशत व बेरोजगारी का प्रतिशत क्रमशः होगा -
(a) 2.2 प्रतिशत एवं 5.0 प्रतिशत
(b) 2.5 प्रतिशत एवं 5.0 प्रतिशत
(c) 2.5 प्रतिशत एवं 5.5 प्रतिशत
(d) 3.0 प्रतिशत एवं 6.0 प्रतिशत
6. मुद्रा स्फीति की धनात्मक दर पर फिलिप्स वक्र ऊर्ध्वस्तरीय तथा ऋणात्मक दर पर सम- स्तरीय होता है, यह विचार प्रस्तुत किया है -
(a) सैक्युलसन ने
(b) सोलो ने
(c) टॉबिन ने
(d) फ्रीडमैन
7. ए. डब्लू. फिलिप्स ने फिलिप्स वक्र किस वर्ष प्रस्तुत किया -
(a) 1955
(b) 1960
(c) 1958
(d) 1959
8. ब्रिटेन के 1861 से 1957 के बीच बेरोजगारी के प्रतिशतों तथा मौद्रिक मजदूरी की दरों में होने वाले परिवर्तनों के प्रतिशतों से सम्बन्धित आंकड़ों का विश्लेषण किया है -
(a) सोलो
(b) फ्रीडमैन
(c) फिलिप्स
(d) टॉबिन
9. फिलिप्स वक्र के लिए क्या सत्य है -
(a) फिलिप्स वक्र सकारात्मक और नकारात्मक मुद्रा स्फीति दर दोनों के लिए बेरोजगारी पर प्रभाव का वर्णन करता है।
(b) फिलिप्स वक्र सकारात्मक मुद्रा स्फीति दर के लिए बेरोजगारी पर प्रभाव का वर्णन करता है।
(c) फिलिप्स वक्र नकारात्मक मुद्रा स्फीति दर के लिए बेरोजगारी पर प्रभाव का वर्णन करता है।
(d) उपर्युक्त सभी
10. फिलिप्स वक्र के लिये सत्य है -
(a) यह एक सिंगल - समीकरण अर्थेट्रिक मॉडल है
(b) इसका प्रतिपादन विलियम फिलिप्स ने किया था
(c) यह बेरोजगारी की दरों और मजदूरी में बढ़ोत्तरी की इसी दर के बीच एक ऐतिहासिक प्रतिकूल सम्बन्ध का वर्णन करता है।
(d) उपर्युक्त सभी
11. फिलिप्स वक्र को देने वाले प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ए. डब्लू. फिलिप्स किस देश के निवासी थे -
(a) न्यूजीलैण्ड
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) ब्रिटेन
12. फिलिप्स वक्र की आलोचना अथवा फिलिप्स वक्र को चुनौती देने वाले अर्थशास्त्री हैं -
(a) प्रो. पेचमैन
(b) टॉबिन
(c) सोलो
(d) ये सभी
13. फिलिप्स वक्र दर्शाता है :
(a) मजदूरी दर तथा बेरोजगारी के बीच सम्बन्ध
(b) रोजगार तथा स्फीति के बीच सम्बन्ध
(c) कर राजस्व तथा कर की दरों के बीच सम्बन्ध
(d) सार्वजनिक आय तथा व्यय के बीच सम्बन्ध
14. फिलिप्स वक्र को किस अर्थशास्त्री ने प्रस्तुत किया?
(a) सैम्युल्सन
(b) सोलो
(c) ए.डब्ल्यू. फिलिप्स
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. ओकुन का नियम निम्नलिखित में सम्बन्ध स्थापित करता है -
(a) उत्पादन एवं रोजगार
(b) ब्याज दर एवं निवेश
(c) बेरोजगारी एवं जी.डी.पी.
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 समष्टि अर्थशास्त्र का परिचय (Introduction to Macro Economics)
  2. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 राष्ट्रीय आय एवं सम्बन्धित समाहार (National Income and Related Aggregates)
  5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 राष्ट्रीय आय लेखांकन एवं कुछ आधारभूत अवधारणाएँ (National Income Accounting and Some Basic Concepts)
  8. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 राष्ट्रीय आय मापन की विधियाँ (Methods of National Income Measurement)
  11. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 आय का चक्रीय प्रवाह (Circular Flow of Income)
  14. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 हरित लेखांकन (Green Accounting)
  17. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 रोजगार का प्रतिष्ठित सिद्धान्त (The Classical Theory of Employment)
  20. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 कीन्स का रोजगार सिद्धान्त (Keynesian Theory of Employment)
  23. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 उपभोग फलन (Consumption Function)
  26. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 विनियोग गुणक (Investment Multiplier)
  29. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 निवेश एवं निवेश फलन(Investment and Investment Function)
  32. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  33. उत्तरमाला
  34. अध्याय - 12 बचत तथा निवेश साम्य (Saving and Investment Equilibrium)
  35. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 13 त्वरक सिद्धान्त (Principle of Accelerator)
  38. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  39. उत्तरमाला
  40. अध्याय - 14 ब्याज का प्रतिष्ठित, नव-प्रतिष्ठित एवं कीन्सीयन सिद्धान्त (Classical, Neo-classical and Keynesian Theories of Interest)
  41. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  42. उत्तरमाला
  43. अध्याय - 15 ब्याज का आधुनिक सिद्धान्त (IS-LM व्याख्या) Modern Theory of Interest (IS-LM Analysis )
  44. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  45. उत्तरमाला
  46. अध्याय - 16 मुद्रास्फीति की अवधारणा एवं सिद्धान्त (Concept and Theory of Inflation)
  47. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 17 फिलिप वक्र (Philips Curve)
  50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  51. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book